scriptतो इस मामले में Redmi Note 5 Pro से कहीं ज्यादा बेहतर है Nokia X5 | Nokia X5 is much better than Xiaomi Redmi Note 5 Pro | Patrika News

तो इस मामले में Redmi Note 5 Pro से कहीं ज्यादा बेहतर है Nokia X5

Published: Jul 19, 2018 09:08:05 am

Submitted by:

Vineet Singh

नोकिया के इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने के साथ अब मार्केट में रेडमी नोट 5 प्रो को कड़ी टक्कर मिलने वाली है

nokia x5

तो इस मामले में Redmi Note 5 Pro से कहीं ज्यादा बेहतर है Nokia X5

नई दिल्लीः अभी हाल ही में Xiaomi ने अपने शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को मार्केट में उतारा था। इस स्मार्टफोन को यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है इसी बीच Nokia ने भी अपने मच अवेटेड स्मार्टफोन Nokia X5 को लॉन्च कर दिया है जिसे लेकर भारत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि नोकिया के इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने के साथ अब मार्केट में रेडमी नोट 5 प्रो को कड़ी टक्कर मिलने वाली है क्योंकि इस स्मार्टफोन की कीमत भी कम है और एक पुरानी कंपनी का भरोसा भी है।
Nokia X5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Nokia X5 में आपको 5.86 इंच (1520×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन) का शानदार एचडी प्लस डिसप्ले दिया गया है जिसका रेशियो 19:9 है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जिसे एंड्रॉइड P पर अपग्रेड किया जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया है, जो 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर f/2.0 अपर्चर और 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है। वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो f/2.2 अपर्चर और 80.4 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए नोकिया X5 में कंपनी ने Mali-G72 MP3 जीपीयू के साथ मीडियाटेक हेलिओ P60 ओक्टाकोर चिपसेट दिया है।
यह स्मार्टफोन दो वैरियंट्स में ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा जिसमें 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाले ऑप्शन मौजूद हैं। अगर बात बता दें कि इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 4G वोल्ट सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया है। कीमत की बात करें तो इसे 10,200 से लेकर 14,300 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल से स्मार्टफोन अभी सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है ऐसे में भारतीय ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
इस मामले में Redmi Note 5 Pro से बेहतर है Nokia X5

जहां रेडमी नोट 5 प्रो के टॉप वैरियंट की कीमत 16,999 है वहीं नोकिया X5 के टॉप वैरियंट को आप महज 14,300 रुपये में खरीद सकते हैं ऐसे में साथ ही नोकिया के कैमरों का कोई जवाब नहीं है साथ ही जगह जगह पर इनके सर्विस सेंटर भी मौजूद है। बता दें कि आपको नोकिया के X5 के साथ कंपनी का भरोसा भी मिलता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो