मोबाइल

अब स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन अपने आप हो जाएगी ठीक!

स्मार्टफोन की स्क्रीन पर लगा केमिकल फाइबर खरोंच या क्रेक आने पर उसें अपने आप ठीक
कर देगा

Jul 11, 2015 / 04:28 pm

Anil Kumar

Cracked Screen

नई दिल्ली। अपने स्मार्टफोन की डिस्पले स्क्रीन पर कोई खरोंच न आए तथा वो टूटे भी नहीं, इसके लिए कई जतन करते हैं। क्योंकि एकबार अगर स्क्रीन टूट गई तो फोन भी बेकार होने जैसा ही हो जाता है। लेकिन अब ऎसी तकनीक आ रही है जो फोन की बाहरी स्क्रीन टूट जाने पर उसें अपने आप रिपेयर कर देगी।



केमिकल फाइबर करेगा ठीक
रसायनशास्त्री उस कार्बन आधारित केमिकल फाइबर को विकसित कर रहे हैं जिसका उपयोग अभी हवाई जहाज के पंखे बनाने में होता है। यह केमिकल छोटी मोटी खरोंच समेत छोटी मोटी चोटों को अपने आप ठीक कर देते हैं।



यह कंपनी करेगी विकसित
स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन को अपने आप ठीक करने वाले केमिकल को बनाने के लिए फ्लोरियाल नाम की सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनी ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं। फ्लोरियल इस तकनीक को अपने नेल-पॉलिश जैसे उत्पाद के लिए विकसित करना चाहती है, ताकी वह सूखकर उधड़ने की स्थिति में अपने आप रिपेयर हो सकें।



100 फीसदी रिकवर करेगा
ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित यह कार्बन फाइबर 100 फीसदी खुद को रिकवर करने में सक्षम होगा। हालांकि इसी प्रकार के फाइबर का डिस्पले पिछले महीने लंदन की रॉयल सोसायटी की बैठक में किया जा चुका है।


Home / Gadgets / Mobile / अब स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन अपने आप हो जाएगी ठीक!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.