scriptअब केवल 1 स्टीकर से ही चार्ज हो जाएगा आपका मोबाइल फोन | Now smartphones to be charged by stickers | Patrika News

अब केवल 1 स्टीकर से ही चार्ज हो जाएगा आपका मोबाइल फोन

Published: Jan 05, 2017 10:28:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

स्टीकर से ऐसे उपकरण भी चार्ज हो सकेंगे जिसमें वायरलैस चार्जिंग की सुविधा नहीं दी गई है

mobile charge

mobile charge

न्यूयॉर्क। नवीनतम प्रौद्योगिकी के जरिए बिना तार के किसी भी इलेक्ट्रॉनिकउपकरण को चार्ज किया जा सकेगा। इससे ऐसे उपकरण भी चार्ज हो सकेंगे जिसमें वायरलैस चार्जिंग की सुविधा नहीं दी गई है। इस तरह यह एपल आईफोन और आईपैड को भी चार्ज करने में कारगर होगा। वायरलेस चार्जर को फ्रांस के स्टार्ट-अप ने विकसित किया है। इसका नाम एनर्जीस्क्वेयर है। इसे लास वेगास में सीईएस व्यापार शो के दौरान सीएनईटी ने भी देखा।

ऐसा है स्टीकर
एनर्जीस्क्वेयर में एक चार्जिंग पैड और एक स्टीकर है, जिसे एक उपकरण के पीछे लगाया जाता है। स्टीकर माइक्रो-यूएसबी, यूएसबी-सी या लाइटिंनिंग के साथ दो इलेक्ट्रोड को समर्थन देता है। जिससे उपकरण चार्जिंग पोर्ट से जुड़ा होता है। एक बार उपकरण के पैड पर रखे जाने के बाद चार्जिंग शुरू हो जाती है।

ऐसे होता है चार्ज
स्टीकर की एक रुकावट यह है कि यह उपकरण की चार्जिंग पोर्ट को अवरुद्ध कर देता हैं और यदि आप उपकरण को सामान्य तरीके से चार्ज करना चाहते हैं तो स्टीकर को हटाने की जरूरत होती है। कंपनी ने इस दोष को स्वीकार किया है और वादा किया कि उन्नत संस्करण में इसके पीछे तरफ एक पोर्ट शामिल होगा। एनर्जीस्क्वेयर की कीमत 89 डॉलर है। इसमें एक चार्जिंग पैड और पांच स्टीकर शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो