scriptNow, you can buy iPhone 15 for just Rs 35000 | आईफोन 15 को महज 35 हजार के अंदर खरीद सकते हैं आप, जानें कैसे | Patrika News

आईफोन 15 को महज 35 हजार के अंदर खरीद सकते हैं आप, जानें कैसे

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2023 05:03:19 pm

आईफोन दुनिया में सबसे अधिक मांग वाले स्मार्टफोन में से एक है और हर साल, जब एक नया संस्करण लॉन्च होता है, तो लोग इस डिवाइस को अपने हाथ में लेने के लिए उत्सुक रहते हैं। इस साल आईफोन 15 को 12 सितंबर को Apple के वंडरलस्ट इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था। फोन की बिक्री आज 22 सितंबर को शुरू हो गई।

iPhone 15
iPhone 15

आईफोन दुनिया में सबसे अधिक मांग वाले स्मार्टफोन में से एक है और हर साल, जब एक नया संस्करण लॉन्च होता है, तो लोग इस डिवाइस को अपने हाथ में लेने के लिए उत्सुक रहते हैं। इस साल आईफोन 15 को 12 सितंबर को Apple के वंडरलस्ट इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था। फोन की बिक्री आज 22 सितंबर को शुरू हो गई और लोगों को नए खुले एपल स्टोर के बाहर कतारों में खड़े देखा गया। आईफोन 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए है जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपए है। 512GB वैरिएंट 1,09,900 रुपए में उपलब्ध होगा। फोन पांच रंगों में उपलब्ध है और आईफोन 14 की तुलना में बड़े अपग्रेड का वादा करता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.