scriptफ्री में मिल रहा 23,990 का Oppo F9 Pro, यहां जाने कैसे | now you can get oppo f9 pro absolutely free | Patrika News

फ्री में मिल रहा 23,990 का Oppo F9 Pro, यहां जाने कैसे

locationनई दिल्लीPublished: Sep 18, 2018 10:27:38 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Oppo F9 Pro को अगर लेने का मन बना रहे हैं तो इसे फोन को अमेजन साइट से 100 फीसदी कैशबैक ऑफर के तहत खरीद सकते हैं।

oppo f9 pro

फ्री में मिल रहा 23,000 का Oppo F9 Pro, यहां जाने कैसे

नई दिल्ली: oppo f9 pro को अगर लेने का मन बना रहे हैं तो इसे फोन को अमेजन साइट से 100 फीसदी कैशबैक ऑफर के तहत खरीद सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी तकलीफ उठानी पड़ सकती है। जी हां इसके लिए आपको कंटेस्ट जीतना होगा तभी इस हैंडसेट को फ्री में पा सकते हैं।
ऐसे जीते 100 फीसदी कैशबैक ऑफर

दरअसल Amazon Oppo F9 Pro पर बिग गेम बिग कैशबैक ऑफर दे रहा है, जो 15 से 28 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान आपको एक प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। इसके लिए आपको ‘most voted’ इंडियन क्रिकेट टीम मैच के लिए वोट देना होगा, जहां वोट के जरिए आपको 100 फीसदी का कैशबैक ऑफर फोन पर दिया जाएगा। यानी ये फोन फ्री में अपना कर सकते हैं।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन को नो कॉस्ट EMI ऑफर के तहत भई खरीद सकते हैं। अगर फोन का भुगतान क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो 5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंड और दिया जाएगा यानी कुल 1199 रुपये बचा सकते हैं। इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है, जहां पुराने हैंडसेट को देकर 4,190 रुपए बचा सकते हैं और Oppo F9 Pro को 21,800 रुपए में खरीद सकते हैं।इसकी कीमत 23,990 रुपये हैं।
Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.3-इंच FHD+ डिस्प्ले है। इसमें 1080×2340 पिक्सल रिजॉल्यूशन है और फोन में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशयो है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन का पूरा वजन 169 है। इस फोन को 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो