scriptOnePlus 10 Pro की लॉन्चिंग डेट लीक, 50MP कैमरे के साथ इस महीने भारतीय बाजार दे सकता है दस्तक | OnePlus 10 Pro launch date leak check here expected price specs | Patrika News

OnePlus 10 Pro की लॉन्चिंग डेट लीक, 50MP कैमरे के साथ इस महीने भारतीय बाजार दे सकता है दस्तक

locationनई दिल्लीPublished: Mar 10, 2022 11:35:31 am

Submitted by:

Ajay Verma

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट लीक हो गई है। रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन इस महीने के अंत में भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है। इसमें यूजर्स को Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

oneplus_10_pro.jpg

OnePlus 10 Pro

वनप्लस (OnePlus) ने पिछले महीने वनप्लस 10 प्रो (OnePlus 10 Pro) को नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में पेश किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट सामने आई है। लेकिन, कंपनी ने अभी तक वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग तारीख, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।


91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक टिप्स्टर योगेश ब्रार ने वनप्लस 10 प्रो की लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया है। टिप्स्टर के अनुसार, वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन को 22 या 24 मार्च 2022 को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा टिप्स्टर ने अपकमिंग हैंडसेट की कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

ये भी पढ़ें: Jio का यह रिचार्ज प्लान Airtel और Vi की बढ़ा देगा मुसीबत, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा 90GB डेटा

OnePlus s 10 Pro की स्पेसिफिकेशन्स :

वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच के 2के एमोलेड एलटीपी 2.0 डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट, 12 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वहीं, यह हैंडसेट एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस के साथ आएगा। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 80 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस डिवाइस में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

OnePlus 10 Pro का कैमरा :

वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: पावरफुल बैटरी और प्रोसेसर के साथ Realme के दो स्मार्टफोन्स आज भारतीय बाजार में लेंगे एंट्री, बजट रेंज होगी कीमत

OnePlus 10 Pro की संभावित कीमत :

वनप्लस ने अभी तक 10 प्रो स्मार्टफोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस अगामी स्मार्टफोन की भारत में कीमत 50 से 60 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसे कई कलर में पेश किया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो