सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 10 Pro को 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है जबकि इसके टॉप मॉडल 71,999 रुपये में आ सकता है। रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि 5 अप्रैल से इस नए फोन की पहली सेल होगी। फोन को एमरल्ड फॉरेस्ट और वॉलकेनिक ब्लैक कलर में पेश किया जाएगा। यह कंपनी का अबतक का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा। आइये जानते हैं इसके फीचर्स।
परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा । OnePlus 10 Pro में एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 दिया गया है। इस फोन में 48+8+50MP का रियर कैमरा सेटअप (Hasselblad) मिलेगा, जोकि फुल HD, 4K और 8K वीडियो तक शूट कर सकते हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। 6.7 इंच की QHD+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3216 पिक्सल है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस की सुविधा मिलेगी, पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है।