मोबाइल

OnePlus 6 भारत में 18 मई को होगा पेश, लॉन्चिंग से पहले कीमत का हुआ खुलासा

चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी OnePlus के स्मार्टफोन Oneplus 6 को 18 मई को भारत लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 39,999 रुपए हो सकती है।

Apr 20, 2018 / 03:45 pm

Vineeta Vashisth

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी OnePlus के स्मार्टफोन Oneplus 6 का काफी लंबे समय इंतजार किया जा रहा है, जो अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, भारत में वनप्लस 6 को 18 मई को लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ कीमत को लेकर भी खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 39,999 रुपए हो सकती है। हालांकि इसका अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है कि यह शुरूआती कीमत है या फिर 8 रैम वाले वेरिएंट की कीमत है। बता दें कि इसे दो वेरिएंट में पेश किया जा रहा है। इससे पहले खबर आ रही थी कि इस स्मार्टफोन की भारत में एक्सक्लूसिव सेल अमेजन इंडिया पर होगी।
यहां भी पढ़ें- Nokia 7 Plus व Nokia 8 Sirocco की प्री-बुकिंग आज, जानिए कब होगी सेल

वनप्लस 6 के फीचर की बात करें तो इसे एक वेरिएंट को 6GB रैम और दूसरे वेरिएंट को 8GB रैम के साथ लाया जा रहा है। इसके 6GB रैम वाले वेरियंट में इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी और 256 जीबी होगी। तो वहीं 8GB रैम में 64 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.28 इंच की फुल HD+ एमोलेड स्क्रिन दिया जाएगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। माना जा रहा है कि इसे ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया जाएगा।
फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डबल कैमरा दिया जाएगा, जिसमें एक पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल के साथ आ सकता है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर के लिए 350 एमएएच की बैटरी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इसका डिजाइन आईफोन एक्स से मिलता जुलता होगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी वनप्लस ने अपने कई स्मार्टफोन लॉन्च किए है, जो यूजर्स को काफी पंसद भी आया है। ऐसे में इस नए मॉलड से लोगों को काफी उम्मीद है।
यहां भी पढ़ें- टिकट बुकिंग से लेकर खाने तक ये Apps आपके सफर को बना देंगे बेहद आसान

इससे पहले OnePlus 5T लॉन्च किया था। इसमें 6 इंच की FHD+ ऑप्टिक AMOLED डिसप्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है। इसके एज टू एज डिस्पले पर कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। OnePlus 5T को दो वैरिएंट्स में लाया गया है जिनमें 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वैरिएंट शामिल हैं। इन दोनों को 32,999 रुपए और 37,999 रुपए की कीमत में उतारा गया था।

Home / Gadgets / Mobile / OnePlus 6 भारत में 18 मई को होगा पेश, लॉन्चिंग से पहले कीमत का हुआ खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.