scriptOneplus 6 यूजर्स अब ले पाएंगे एंड्राइड के इस नए वर्जन का मजा, मिलेंगे पहले से भी शानदार फीचर्स | Oneplus 6 updated to android 9.0 Pie | Patrika News

Oneplus 6 यूजर्स अब ले पाएंगे एंड्राइड के इस नए वर्जन का मजा, मिलेंगे पहले से भी शानदार फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2018 02:01:56 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

इस अपडेट के बाद डिवाइस में डू नॉट डिस्टर्ब मोड, गेमिंग मोड 3.0 के अलावा कई और नए अपडेट मिलेंगे।

oneplus

Oneplus 6 यूजर्स अब ले पाएंगे एंड्राइड के इस नए वर्जन का मजा, मिलेंगे पहले से भी शानदार फीचर्स

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oneplus ने अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन Oneplus 6 में लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट देना शुरू कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि Oneplus 5, Oneplus 5T, Oneplus 3 और Oneplus 3T स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी जल्द ही एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट जारी किया जाएगा। इस अपडेट के बाद डिवाइस में डू नॉट डिस्टर्ब मोड, गेमिंग मोड 3.0 के अलावा कई और नए अपडेट मिलेंगे।
यह भी पढ़ें

भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy J4 Plus और Galaxy J6 Plus स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Oneplus 6 स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 6 में 19:9 के एक्सपेक्ट रेशियो के साथ 6.28 इंच फुल ऑप्टिक डिस्प्ले है। इस फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ की है। साथ ही 6 जीबी और 8 जीबी रैम मौजूद है। साथ ही 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। OnePlus 6 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है।
यह भी पढ़ें

आखिर सब कुछ फ्री में क्यों और कैसे दे देते हैं मुकेश अंबानी, पीछे छिपी है ऐसी सच्चाई..उड़ जाएंगे होश

Oneplus 6 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है और यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है जो सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। साथ ही एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो