मोबाइल

Oneplus 6T के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ होगा लॉन्च

Oneplus 6T में ‘वाटरड्रॉप’ डिजाइन का उपयोग किया जाएगा।

Sep 24, 2018 / 02:04 pm

Vishal Upadhayay

Oneplus 6T के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ होगा लॉन्च

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oneplus ने हाल में ही Oneplus 6 लॉन्च किया था। इस सफलता के बाद अब कंपनी अपना अगला हैंडसेट Oneplus 6T को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। आने वाले इस स्मार्टफोन का टीजर ई-कॉमर्स साइट Amazon इंडिया पर लाइव भी कर दिया गया है। इससे यह तो साफ हो गया है कि यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी 17 अक्टूबर को लॉन्च करेगी, जिसके बाद इसके स्पेसिफिकेशंस से पर्दा उठा दिया जाएगा। हालांकि, 6T के लॉन्च से पहले ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें

10,000 की कीमत में Samsung Galaxy के दो स्मार्टफोन लॉन्च, इस दिन होगी सेल

लीक स्पेसिफिकेशंस

ख़बरों की माने तो Oneplus 6T में ‘वाटरड्रॉप’ डिजाइन का उपयोग किया जाएगा। हाल में ही कंपनी ने एक यूएसबी टाइप सी इयरफोन पेश किया है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वनप्लस 6 टी में हेजफोन जैक को जगह नहीं दी जाएगी। यह तो साफ है कि यह नया डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा इसका नॉच भी काफी छोटा हो सकता है।
यह भी पढ़ें

Xiaomi Redmi Note 5 Pro पर यहां मिल रहा जबरदस्त कैशबैक, जानें ऑफर्स और फीचर्स

इसके अलावा लीक रिपोर्ट की माने तो Oneplus 6T में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मौजूद रहेगा। साथ ही यह हैंडसेट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज होगा। फोटोग्राफी की बात की जाए तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही ख़बर है की कंपनी अब टीवी सेक्टर में भी जल्द ही एंट्री मारने वाली है।
यह भी पढ़ें

हर महीने आपके अकाउंट में 20,000 रुपये भेजेगी ये वेबसाइट, एक घंटे काम करके बन सकते हैं लखपति

यह भी पढ़ें

इस बड़ी वजह से Facebook ने खरीदा था Whatsapp, बिना कुछ किए होती है करोड़ों में कमाई

Home / Gadgets / Mobile / Oneplus 6T के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ होगा लॉन्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.