script48MP रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुए OnePlus 7 और 7 Pro, जानें कीमत और फीचर्स | OnePlus 7 and OnePlus 7 Pro launched in India, price and features | Patrika News

48MP रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुए OnePlus 7 और 7 Pro, जानें कीमत और फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: May 14, 2019 11:52:09 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro भारत में हुए लॉन्च, यहां जानें सबकुछ
7 Pro स्मार्टफोन 16MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 4000mAh बैटरी से है लैस
दोनों ही स्मार्टफोन में है क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड 9 पाई

oneplus

48MP रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुए OnePlus 7 और 7 Pro, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने दो नए स्मार्टफोन OnePlus 7 और 7 Pro को ग्लौबली लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन को बैंग्लूरू, लंदन और न्यू योर्क में हुए इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है। कंपनी ने पहली बार साल 2019 के दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन को एक साथ पेश किया है। इतना ही नहीं कंपनी अपने नए डिवाइस के साथ 50,000 रुपये से ज्यादा के प्राइज सेगमेंट में इंट्री भी की है।

OnePlus 7 और 7 Pro कीमत

OnePlus 7 को दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 32,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। दूसरी तरफ OnePlus 7 pro को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 48,999 रुपये है। इस फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये और सबसे महंगे वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 57,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

OnePlus 7 स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन 6.41 इंच वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। यह ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें लेटेस्ट ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में OnePlus 6T की तरह ही 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

OnePlus 7 Pro स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन (3120×1440) पिक्सल है। यह फोन भी ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो