scriptOnePlus 7T को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू, फोटो क्वालिटी हो जाएगा बेहतर | OnePlus 7T Starts Receiving OxygenOS 10.0.7 Update | Patrika News

OnePlus 7T को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू, फोटो क्वालिटी हो जाएगा बेहतर

locationनई दिल्लीPublished: Dec 16, 2019 03:21:02 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

OnePlus 7T को मिला नया सॉफ्टवेयर अपडेट
एंड्रॉयड 10 बेस्ड Oxygen OS पर करता है रन
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल

OnePlus 7T Starts Receiving OxygenOS 10.0.7 Update

OnePlus 7T Starts Receiving OxygenOS 10.0.7 Update

नई दिल्ली: वनप्लस ने अपने स्मार्टफोन OnePlus 7T के लिए OxygenOS 10.0.7 अपडेट जारी किया है। इसकी जानकारी कंपनी के आधिकारिक फोरम पर दी गयी है। इससे ऑप्टिमाइज़्ड रैम मैनेजमेंट, कुछ ऐप्स से जुड़े ब्लैक एंड व्हाइट स्क्रीन वाली समस्या, सिस्टम स्टेब्लिटी समेत कई कमियां दूर हो जाएंगी। इसके अलावा अपडेट अपने साथ नवंबर 2019 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी लेकर आता है, जो कैमरे की फोटो क्वालिटी को बेहतर बनाता है। इससे पहले मिले 10.0.6 अपडेट वर्ज़न को नवंबर महीने के मध्य में रोलआउट किया गया था।

OnePlus 7T कीमत

OnePlus 7T के बेस मॉडल 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 34,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 37,999 रुपये में बेचा जा रहा है। ग्राहक फोन को ग्लेशियर ब्लू और फ्रोस्टेड सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं।

OnePlus 7T स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो HDR10+ कलर्स सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Oxygen OS पर रन करता है। पावर के लिए 3800mAh की बैटरी दी गयी है जो वार्प चार्ज 30T को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 160.94×74.44×8.13mm है और पूरा वजन 190 ग्राम का है।

OnePlus 7T कैमरा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला IMX586 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा वाइड एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो