OnePlus 9 की नई कीमत
कीमत कम होने के बाद OnePlus 9 के 8GB+128GB वेरियंट को अब 40,599 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसके 12GB+256GB वेरियंट को आप 45,599 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन एस्ट्रल ब्लैक, आर्कटिक स्काई और विंटर मिस्ट कलर में आपको मिलेगा। ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 5,000 रुपये की बचत मिलेगी। इसके अलावा तीन महीने के लिए Spotify का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा इस फोन पर 4,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
OnePlus 9RT की नई कीमत
OnePlus 9RT के 8GB+128GB वेरियंट की कीमत 42,999 रुपये और इसके 12GB+1256GB वेरियंट की कीमत 46,999 रुपये है। इसके साथ ही इस SBI कार्ड पर भी आपको ऑफर मिलेगा, साथ ही इस पर 4,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर भी मिलेगा।
OnePlus 10 Pro के फीचर्स
हाल ही में OnePlus 10 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया है। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है। वही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 71,999 रुपये में आएगा। ऑफर की बात करें तो फोन को SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 4,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन की डिस्प्ले कर्व्ड डिजाइन में होगी। जबकि फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है।
फोटो और वीडियो के लिए नए OnePlus 10 Pro 5G में के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा एक 50 मेगापिक्सल लेंस और एक अन्य 8 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। OnePlus 10 Pro 5G में फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इसमें 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है।