scriptCommunity Sale में Oneplus Nord CE 5G पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, चुकानी होगी बस इतनी कीमत | Oneplus Nord CE 5G Offers on Massive Discount in community sale | Patrika News

Community Sale में Oneplus Nord CE 5G पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, चुकानी होगी बस इतनी कीमत

Published: Dec 20, 2021 05:04:45 pm

Submitted by:

Arsh Verma

OnePlus ने अपनी 8वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के मौके पर शुक्रवार 17 दिसंबर को वनप्लस कम्युनिटी सेल की शुरुआत की थी। इस दौरान कंपनी Oneplus Nord CE 5G पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट और अतरिक्त बैंक ऑफर पा सकते हैं। जानें Oneplus Nord CE 5G की कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ।

oneplus_nord_ce_5g-amp_2.jpg

Oneplus Nord CE 5G Rear View

वनप्लस कम्यूनिटी सेल (OnePlus Community Sale) का आज 20 दिसंबर को आखिरी दिन है जो 17 दिसंबर को कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू हुई थी। सेल के दौरान वनप्लस स्मार्टफोंस को बढ़िया डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है लेकिन बात करें वनप्लस नॉर्ड CE 5G (Oneplus Nord CE 5G) की तो इस पर कंपनी बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी की वैबसाइट के मुताबिक, Nord CE 5G को Rs 21,499 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इतना ही नहीं एक्स्चेंज बोनस के तहत ग्राहक Rs 3,000 का डिस्काउंट भी पा सकते हैं जिसमें बैंक डिस्काउंट शामिल है।
दो वेरिएंट में है उपलब्ध:
फोन में दो वेरिएंट 8GB+128GB और 12GB+256GB मिलते हैं। फोन की खासियत में 64MP ट्रिपल कैमरा, और Warp चार्ज 30TG Plus शामिल हैं।

ONEPLUS NORD CE 5G के फीचर्स:
OnePlus Nord CE 5G मोबाइल फ़ोन में आपको एक 6.43-इंच की FHD+ 1080×2400 पिक्सेल वाली AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ ही 90Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। आपको बता देते है कि OnePlus Nord CE 5G को एक डुअल सिम स्लॉट पर लॉन्च किया गया है, जो दोनों ही सिम नैनो हैं। इसके अलावा फोन को OxygenOS 11 पर आधारित एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया गया है। इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिल रहा है। इतना ही नहीं फोन में आपको एड्रेनो 619 GPU के अलावा 12GB तक की रैम मिल रही है। हालाँकि इसके अलावा फोन में 256GB तक की स्टोरेज भी मिल रही है।
oneplus_nord_ce_5g-amp_1.jpg
कैसा है कैमरा:
बात अगर कैमरा की करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें एक 64MP का प्राइमरी सेंसर है, जो f/1.79 अपर्चर वाला लेंस है। इतना ही नहीं इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी EIS मिल रहा है। OnePlus Nord CE 5G में एक 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है, जो f/2.25 अल्ट्रा-वाइड सेंसर से लैस है। फोन में आपको एक 2MP का मोनोक्रोम सेंसर भी मिल रहा है, जो f/2.4 अपर्चर वाला लेंस है। इतना ही नहीं अगर हम OnePlus Nord CE 5G में सेल्फी कैमरा आदि की बात करें तो फोन में आपको एक 16MP का Sony IMX471 सेल्फी फ्रंट कैमरा मिल रहा है। यह एक EIS सपोर्ट वाला कैमरा है साथ ही इसमें आपको f/2.45 अपर्चर मिल रहा है।
oneplus_nord_ce_5g-amp.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो