OnePlus 10 Pro
31 मार्च को OnePlus 10 Pro5G का ग्लोबल लॉन्च होने जा रहा है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा यह फोन Oxygen OS 12 बेस्ड Android 12 पर काम करेगा। इस फोन में 48+8+50MP का रियर कैमरा सेटअप (Hasselblad) मिलेगा, जोकि फुल HD, 4K और 8K वीडियो तक शूट कर सकते हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। OnePlus 10 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-inch का 2K LTPO 2 AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है जोकि HDR10+, 10-bit colours, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस की सुविधा मिलेगी, पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में OIS के साथ 48MP+50MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का लेंस मिलेगा।
OnePlus Nord CE 2 Lite
खबर यह है कि OnePlus का नया Nord CE 2 Lite भी इसी साल लॉन्च हो सकता है। कंपनी इसे इसी साल अप्रैल में लॉन्च कर सकती है। ऐसा अनुमान है कि इस फोन में 6.59 इंच FHD+ फ्लूइड 90hz डिस्प्ले मिल सकता है। बजट सेगमेंट में लाने के लिए इसमें LCD डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन की कीमत 20 हजार से कम हो सकती है। इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिल सकती है जोकि33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
OnePlus Nord 2T
इसी साल OnePlus अपना नया Nord 2T स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 5G प्रोसेसर मिल सकता है। इके अलावा इसमें 6.43 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है जोकि 90hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 50MP Sony IMX766 मेन लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा से समान कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का लेंस मिलेगा। Nord 2T में 4,500 mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। इस फोन की कीमत करीब 30,000 से 3,2000 रुपये हो सकती है। इस फोन को मई तक लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus 10R
सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का OnePlus 10R स्मार्टफोन भी इसी साल आ सकता है। इस फोन को मई या जून में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन 40 हजार के भीतर आ सकता है।या वैसे अभी तक इस फोन के स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ऐसा अनुमान है कि यह फोन 120hz रिफ्रेश रेट के साथ SuperAMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 65W चार्जिंग की भी उम्मीद की जा सकती है65W चार्जिंग की भी उम्मीद की जा सकती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।
OnePlus Nord 3
इस साल जुलाई महीने में OnePlus Nord 3 भी लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का मेन कैमरा मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा होगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी होगी।
OnePlus 10 Ultra
इस साल दिवाली के आस-पास OnePlus 10 Ultra आ सकता है जोकि एक बेहद प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। इस फोन के भी स्पेसिफिकेशंस अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 120hz रिफ्रेश रेट के साथ फ्लैगशिप QHD+ डिस्प्ले मिल सकता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8Gen1 प्लस प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 5,000 mAh की बैटरी होगी। इसमें कैमरा का भी खास ध्यान रखा जाएगा। इसमें भी Hasselblad की खूबी मिलेगी।