scriptओप्पो ने भारत में लांच किया ए83 प्रो स्मार्टफोन, 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं मेमोरी | Patrika News
मोबाइल

ओप्पो ने भारत में लांच किया ए83 प्रो स्मार्टफोन, 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं मेमोरी

2 Photos
6 years ago
1/2

चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी अोप्पो ने भारत में अपने ओप्पो ए83 प्रो स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 15,990 रुपए की कीमत में उतारा है। इस स्मार्टफोन को शैंपेन और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है। इसमें कंपनी ने 5.7 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी है जिसका रेजोल्यूशन 1440x720 पिक्सल है। इस फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 तक बढाया जा सकता है।

2/2

इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है, जिसके जरिए यह फेस अनलॉक फीचर के तौर पर भी काम करेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट आधारित कलरओएस 3.2 पर चलता है। कनैक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटुथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.