मोबाइल

Oppo F11 और Oppo F11 pro के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

Oppo F11 और Oppo F11 Pro की कीमत में भारी कटौती
16,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं Oppo F11
ऑनलाइन साइट्स पर नई कीमत के साथ हैंडसेट बिक्री के लिए उपलब्ध

नई दिल्लीAug 16, 2019 / 04:39 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Oppo F11 और Oppo F11 Pro स्मार्टफोन के दाम में 2,000 रुपये की कटौती की गयी है। ओप्पो एफ11 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि पहले 17,990 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा था। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,990 रुपये की जगह 17,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ओप्पो एफ11 प्रो के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 23,990 रुपये के जगह 21,990 रुपये में खरीद सकते हैं और शुरुआती वेरिएंट को 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Oppo F11 Specifications

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.5 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर रन करता है। पावर के लिए 4,020mah की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरा मौजूद है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें

8000 रुपये से कम कीमत में खरीदें 3GB रैम वाले बेस्ट Smartphones, जानिए फीचर्स

Oppo F11 Pro Specifications

फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920 × 1080 पिक्सल है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए Oppo F11 Pro के रियर में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Home / Gadgets / Mobile / Oppo F11 और Oppo F11 pro के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.