जयपुरPublished: Jul 21, 2023 03:12:19 pm
जमील खान
Oppo Reno10 5G Smartphone Launched : भारत की अग्रणी ब्रांड ओप्पो ने शुक्रवार को 'रेनो10 5जी' बाजार में उतारा। 'रेनो10 5जी' की कीमत 32,999 रुपये में रखी गई है। हैंडसेट 27 जुलाई से ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर सुबह 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 'ओप्पो रेनो10 5जी' में एक अल्ट्रा-स्लिम बॉडी है जो 3डी कव्र्ड डिस्प्ले के साथ आइस ब्लू और सिल्वर ग्रे रंगों में उपलब्ध है।
Oppo Reno10 5G Smartphone Launched : भारत की अग्रणी ब्रांड ओप्पो ने शुक्रवार को 'रेनो10 5जी' बाजार में उतारा। 'रेनो10 5जी' की कीमत 32,999 रुपये में रखी गई है। हैंडसेट 27 जुलाई से ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर सुबह 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 'ओप्पो रेनो10 5जी' में एक अल्ट्रा-स्लिम बॉडी है जो 3डी कव्र्ड डिस्प्ले के साथ आइस ब्लू और सिल्वर ग्रे रंगों में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन बेहद ही हल्का और पकडऩे में भी आरामदायक है। 'ओप्पो रेनो10 5जी' में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस 3डी कव्र्ड डिस्प्ले है। जिसमें 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट है। बॉर्डरलेस और इमर्सिव व्यूइंग अनुभव के लिए 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात दिया गया है।