scriptPanasonic ने 8999 रुपए में उतारा 2 रियर कैमरे वाला Eluga Ray 500 फोन! | Panasonic Eluga Ray 500 with dual rear camera launched in India | Patrika News

Panasonic ने 8999 रुपए में उतारा 2 रियर कैमरे वाला Eluga Ray 500 फोन!

Published: Sep 18, 2017 11:34:08 am

Submitted by:

Anil Kumar

Panasonic Eluga Ray 500 फोन की खासियत इसमें दिया गया ड्यूल रियर कैमरा है

Panasonic Eluga Ray 500

Panasonic Eluga Ray 500

जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक ने अपनी एलुगा सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Panasonic Eluga Ray 500 से उतारा है। इस फोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया रियर कैमरा है जो बहुत ही बेहतर क्वालिटी के फोटोज और वीडियोज शूट करने में सक्षम है। पैनासोनिक ने अपने इस नए स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचने के लिए लिस्ट किया है। ड्यूल रियर कैमरा के अलावा इस फोन में 3 जीबी रैम और 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 8,999 रुपए रखी है तथा यह तीन कलर वेरिएंट शैंपेन गोल्ड, मरीन ब्लू और मोका गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया है। फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि पैनासोनिक एलुगा रे 500 की बिक्री 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे से होगी। फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने पर एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

 

Panasonic Eluga Ray 500 के स्पेसिफिकेशन
पैनासोनिक एलुगा रे 500 में 5 इंच की एचडी (720 x1280 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ दी गई है। बेहतर स्पीड और परफॉर्मेंश के मामले में इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर मीडियाटेक एमटीके6737 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, हैंग होने की समस्या से बचाने के लिए इसमें 3 जीबी की पावरफुल रैम दी गई है। इसमें स्टोरेज 32 जीबी की दी गई जिसमें काफी सारा डेटा सेव किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 128 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है जिससे इसकी मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है।

 

ड्यूल रियर कैमरा सेटअप
पैनासोनिक एलुगा रे 500 में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे पीछे की तरफ दिए गए हैं। इनमें पहला कैमरा सेंसर 5पी लेंस अपर्चर एफ 2.0 तथा दूसरा कैम्रा 6पी लेंस और अपर्चर एफ/2.4 के साथ आया है। साथ ही इसमें रियर फ्लैश भी है जो अंधेरे में भी काफी अच्छी क्वालिटी में तस्वीरें खींचने में मदद करता है। इसके कैमरे में एचडीआर, पैनोरोमिक, ब्यूटी, वाइड एंगल कैप्चर और नॉर्मल कैप्चर जैसे मोड भी दिए गए हैं। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा अपर्चर एफ/2.4, ब्यूटी मोड और एचडीआर मोड के साथ दिया गया है। इस स्मार्टफोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

 

एंड्रॉयड 7.0 नॉगट और 4जी कनेक्टिविटी
पैनासोनिक का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता है। इसकी एक और खूबी इसमें दी गई 4000 एमएएच की पावरफुल रिमूवेबल बैटरी है जो काफी लंबे समय तक का बैकअप देने वाली है। महज 163 ग्राम वजनी इस फोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर भी दिए गए हैं। इसके अलावा कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, जीपीआरएस/एज आदि हैं। इसको हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ लाया गया है जिसका मतलब आप इसमें एक साथ दो सिम कार्ड अथवा एक सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो