scriptPanasonic ने उतारा IPS डिस्प्ले वाला बजट स्मार्टफोन, इससे है टक्कर | Panasonic Eluga Ray 550 with HD IPS Display launched | Patrika News

Panasonic ने उतारा IPS डिस्प्ले वाला बजट स्मार्टफोन, इससे है टक्कर

Published: Apr 04, 2018 11:31:41 am

Submitted by:

Anil Kumar

Panasonic Eluga Ray 550 में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.7 इंच HD+ IPS डिस्प्ले है

Panasonic Eluga Ray 550

जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Panasonic ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Eluga Ray 550 भारत में लॉन्च किया है। कंपनी इसको अपने पहला ‘बिग व्यू डिस्प्ले’ (18:9 रेश्यो) वाला स्मार्टफोन के तैर पर लाया गया है। Panasonic Eluga Ray 550 की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री 5 अप्रैल से शुरू की जा रही है। इस फोन स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा रहा है। अपने सेगमेंट में इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर शाओमी Redmi 5 से हो रही है।

 

Panasonic Eluga Ray 550 के फीचर्स और स्फेशिफिकेशंस
Panasonic Eluga Ray 550 में ड्यूल सिम सपोर्ट है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता है। कंपनी ने इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.7-इंच HD+ (720×1440 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर MediaTek MT6737H प्रोसेसर दिया गया है।

 

Panasonic Eluga Ray 550 में कैमरा और मेमेारी
पैनासोनिक ने इस स्मार्टफोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसके फ्रंट में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसको मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।


Panasonic Eluga Ray 550 में कनेक्टिविटी और बैटरी
इस पैनासोनिक स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.1, GPS/ A-GPS, FM रेडियो और माइक्रो-USB पोर्ट मौजूद है। इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसकी बैटरी 3250mAh की है जो काफी पावरफुल है।

 

एमएसआई ने उतारे नए इंटेल प्रोसेसर वाले गेमिंग लैपटॉप

ताइवान की कंप्यूटर हार्डवेयर कंपनी एमएसआई ने इंटेल की 8वीं पीढ़ी के प्रोसेसर से लैस गेमिंग लैपटॉप्स भारतीय बाजार में लांच किए है। एमएसआई ने एकसाथ तीन नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिनमें जीएस65 स्टेल्थ थिन गेमिंग नोटबुक को 1,69,990 रुपये, जीटी75 टाइटन आई9 प्रोसेसर के साथ वाले को 2,99,990 रुपये और जीई रेडर आरजीबी एडिशन को 1,64,990 रुपये में लांच किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो