1000 से भी कम कीमत में मिल रहे ये जबरदस्त पावर बैंक, अब कहीं भी करें मोबाइल चार्ज
अगर मोबाइल की बैटरी खत्म होने से आप परेशान हैं तो आज हम आपको 1000 रुपए से भी कम कीमत के पावर बैंक के बारे में बताएंगे।

नई दिल्ली: मोबाइल का इस्तेमाल आज के समय में सभी लोग करते हैं, ऐसे में बैटरी के खत्म होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने साथ पावर बैंक रखें ताकी जब भी आपके मोबाइल की बैटरी धोखा दे तो आप उसे चार्ज कर सकें और अपने जरूरी काम को निपटा लें। हालांकि बजट कम होने की वजह से कई बार हम पावर बैंक खरीदने से कतराते हैं ऐसे में अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको 1000 रुपए से भी कम कीमत के पावर बैंक के बारे में बताएंगे, जिससे की आप बैटरी खत्म होने की परेशानी से बच सकें।
यह भी पढ़ें- Facebook के बाद अब WhatsApp यूजर्स को हो रहा बड़ा नुकसान, कहीं आप न हो जाए इसके शिकार
- स्पेसवॉक पावर बैंक की कीमत 999 रुपए है और इसमें दो चार्जिंग पोर्ट्स दिए गए हैं। साथ ही पावर बैंक 20,000 Mah की क्षमता का है। इसका वजन 340 ग्राम है।
- ओकामो 20,000 Mah पावर बैंक की कीमत 999 रुपए है। इसमें ओवर चार्जिंग, ओवर डिसचार्जिंग, ओवर वोल्टेज, ओवर करंट और शॉर्ट सर्किट के लिए प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें दो यूएसबी पोर्ट हैं।
- MSSE 20000 Mah पावर बैंक की कीमत 999 रुपए हैं। इसमें दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Oppo Realme 1 की आज पहली सेल, Jio दे रहा 4,850 रुपए का कैशबैक
- फिप्ट्रिक 20000 Mah (CL 612) पावर बैंक को 999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें तीन पावर आउटपुट दिया गया है। वहीं इसका वजन 281 ग्राम है। साथ ही एलईडी टॉर्च भी मौजूद है।
- कॉलमेट 20,000 Mah पावर बैंक में दो चार्जिंग पोर्ट दिए गए है और इसकी कीमत 799 रुपए रखी गई है। इस पूरे पावर बैंक का वजन 290 ग्राम है। साथ ही 6 महीने की वॉरंटी भी मिलेगा।
- ड्यूस पावर बडी 20000 Mah पावर बैंक की कीमत 999 रुपए है और इसकी वजन 399 ग्राम है। इसमें पावर के लिए तीन चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Mobile News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi