मोबाइल

April 2020 Security Patch के साथ Realme 5 Pro को मिला नया Update, ऐसे करें पता

Realme 5 Pro के लिए नया Update जारी
April 2020 Security Patch के साथ है नया अपडेट

नई दिल्लीMay 04, 2020 / 12:31 pm

Pratima Tripathi

Realme 5 Pro Receiving New Update with April 2020 Security Patch

नई दिल्ली। Realme (रियलमी) ने अपने स्मार्टफोन Realme 5 Pro के लिए नया Update जारी किया है जो अप्रैल 2020 सिक्योरिटी पैच ( April 2020 Security Patch ) के साथ है। इसकी जानकारी रियलमी ने एक ब्लॉक के जरिए दी है। फिलहाल सभी यूजर्स को ये अपडेट मिलने में थोड़ा समय लग सकता है।इस अपडेट का बिल्ड नंबर RMX1971EX_11.C.03 है।

कैसे पता करें अपडेट मिला या नहीं

Realme 5 Pro अपडेट को डाउनलोड करने के लिए स्ट्रांग वाई-फाई कनेक्शन की जरूरत होगी। अगर आपको चेक करना है कि ये अपडेट मिला है या नहीं तो इसके लिए फोन के Settings section > System -> System updates -> Download and install पर जाकर देख सकते हैं।

Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,035 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करती है। रिटेल बॉक्स में 20 वॉट का चार्जर मिलेगा।

Jio Data Plans 2020: इन प्लान्स में मिलेगा 102GB Data और कॉलिंग, कीमत 11 रुपये से शुरू

Realme 5 Pro का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.25 अपर्चर व 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा कैमरा एक्सट्रीम क्लोज-अप व पोर्टेट शॉट्स के लिए 2+2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट,सिंगल स्पीकर और ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा।

Home / Gadgets / Mobile / April 2020 Security Patch के साथ Realme 5 Pro को मिला नया Update, ऐसे करें पता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.