मोबाइल

Realme 6 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 16,000 रुपये से कम

Realme 6 का 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज लॉन्च
भारत में नए वेरिएंट की कीमत 15, 999 रुपये है
फ्लिपकार्ट पर नया वेरिएंट सेल के लिए उपलब्ध
फोन में MediaTek Helio G90T SoC का इस्तेमाल

Jul 16, 2020 / 04:15 pm

Pratima Tripathi

Realme 6 New Variant launch Soon in India, Price

नई दिल्ली: रियलमी ने भारत में Realme 6 के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को पेश करने वाली है और इसकी कीमत करीब 15,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक नए वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। फोन लॉन्चिंग के दौरान भारत में 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 6GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मॉडल को पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे मौजूद हैं। फोन Comet Blue और Comet White कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
Realme 6 specifications

इस स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है और Android 10 पर रन करता है। रियलमी 6 में 6.5-inch full-HD+ अल्ट्रा डिस्प्ले है, जो 90Hz रेट के साथ है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Realme 6 में स्पीड के लिए octa-core MediaTek Helio G90T SoC का इस्तेमाल किया गया है।
Realme 6 Camera

फोटोग्राफी के लिए Realme 6 में चार रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला f/1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का Samsung GW1 सेंसर, दूसरा f/2.3 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल और चौथा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए सिंगल कैमरा दिया गया है जिसमें पहला f/2.0 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा है जो Portrait Mode, Timelapse, Panoramic View, AI Beauty और HDR फीचर के साथ है।
Realme 6 Battery

फोन में पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अन्य कनेक्टिविटी के लिए G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। हैंडसेट की लंबाई व चौड़ाई 162.1×74.8×8.9mm है और पूरा वजन 191 ग्राम है।

Home / Gadgets / Mobile / Realme 6 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 16,000 रुपये से कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.