script17 मार्च को Realme 6i होगा लॉन्च, Helio G80 प्रोसेसर समेत मिलेंगे ये फीचर्स | Realme 6i will launch on March 17 with Helio G80 chipset | Patrika News

17 मार्च को Realme 6i होगा लॉन्च, Helio G80 प्रोसेसर समेत मिलेंगे ये फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Mar 13, 2020 05:43:28 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

17 मार्च को Realme 6i म्यांमार में होगा लॉन्च
मीडियाटेक Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल
फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर काम करेगा

Realme 6i will launch on March 17 with Helio G80 chipset

Realme 6i

नई दिल्ली: रियलमी भारत में 17 मार्च को अपना नया स्मार्टफोन Realme 6i लॉन्च करने जा रहा है। फिलहाल इस फोन को म्यांमार में उतारा जाएगा और जल्द ही इस फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्टके मुताबिक, ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें octa-core MediaTek Helio G80 processor का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए Realme 6i क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें पहला कैमरा 48-मेगापिक्सल का हो सकता है।

Realme 6i Specifications

FCC वेबसाइट की मानें तो Realme 6i की लंबाई व चौड़ाई 164.4×75.4×9.0mm और वजन 195 ग्राम है। इसमें पावर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगा।, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और USB Type-C पोर्ट के साथ है। इसके अलावा फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर काम कर सकता है। कंपनी इसे 4GB रैम व 64GB स्टोरेज के साथ उतारेगी। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करेगा। हालांकि कंपनी की तरफ से Realme 6i की फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Realme 6 Pro Features

गौरतलब है कि हाल ही में रियलमी ने भारत में Realme 6 सीरीज के तहत Realme 6 और Realme 6 Pro लॉन्च किया है। Realme 6 Pro S डुअल सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है और फोन Android 10 पर रन करता है। इसमें 6.6-इंच की फुल एचडी प्लस अल्ट्रा डिस्प्ले है और स्क्रिन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में octa-core Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल है जो Adreno 618 GPU के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का Samsung GW1 सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और चौथा 2-मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल कैमरा है जिसमें पहला 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर और दूसरा 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर कैमरा है। पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी है जो 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो