मोबाइल

Realme C15 की आज रात 8 बजे फ्लैश सेल, कीमत 10,000 रुपये से कम

Realme C15 की सेल
फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है
हैंडसेट को 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वेरिएंट में खरीद सकेंगे ग्राहक

नई दिल्लीAug 31, 2020 / 01:42 pm

Pratima Tripathi

Realme C15 Sale in India, Features, Price, Offers and Details

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C15 को आज रात 8 बजे एक बार फिर सेल में बेचा जाएगा। ग्राहक फोन को Realme.com और Flipkart से खरीद पाएंगे। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें पहला वेरिएंट 3GB रैम व 32GB स्टोरेज है और दूसरा 4GB रैम व 64GB स्टोरेज है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश- 9,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक Realme C15 को पावर सिल्वर और पावर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। वहीं Realme C15 ऑफलाइन सेल के लिए 3 सितंबर से पेश किया जाएगा।

Realme C15 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और स्पीड के लिए Realme C15 में MediaTech Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

Realme C12 आज खरीदने का खास मौका, कीमत 8,999 रुपये, जानें ऑफर्स

फोटोग्राफी व वीडियो के लिए Realme C15 में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा एक ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में AI ब्यूटी फीचर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ है। फोन में पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Home / Gadgets / Mobile / Realme C15 की आज रात 8 बजे फ्लैश सेल, कीमत 10,000 रुपये से कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.