मोबाइल

Realme C2 आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध, मिल रहा 1000 रुपये का कैशबैक ऑफर

Realme C2 की आज फ्लैश सेल
हैंडसेट की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये
कंपनी स्मार्टफोन पर दे रही जबरदस्त डिस्काउंट

Jul 05, 2019 / 11:04 am

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Realme C2 को आज फ्लैश सेल में लगाया जा रहा है। ग्राहक कंपनी के ऑनलाइन साइट और Flipkart से फोन को खरीद सकते हैं। रियलमी सी 2 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन डायमंड ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

कंपनी स्मार्टफोन पर ऑफर भी दे रही है। अगर आपक MobiKwik के जरिए भुगतान करते हैं तो रियलमी की तरफ से 1,000 रुपये का Super कैशबैक मिलेगा। वहीं फ्लिपकार्ट पर ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ग्राहकों को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दे रहा है।

स्पेसिफिकेशन

Realme C2 में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720×1560 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें
Amazon जैसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट लॉन्च करने वाली है केंद्र सरकार, बढ़ेगा रोजगार

कैमरा

फोटोग्राफी

के लिए Realme C2 में डुअल रियर कैमरा दिआ गया है। पहला अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी । अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Home / Gadgets / Mobile / Realme C2 आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध, मिल रहा 1000 रुपये का कैशबैक ऑफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.