scriptRealme Narzo 10 और Realme Narzo 10A भारत में 26 मार्च को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स | Realme Narzo 10 and Realme Narzo 10A Launch on March 26 in India | Patrika News

Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A भारत में 26 मार्च को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Mar 20, 2020 05:42:08 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A भारत में 26 मार्च को होगा लॉन्च
पावर के लिए 5000mah की मिलेगी दमदार बैटरी

Realme Narzo 10 and Realme Narzo 10A Launch on March 26 in India

Realme Narzo 10

नई दिल्ली: Realme Narzo सीरीज के दो स्मार्टफोन Narzo 10 और Narzo 10A को भारत में 26 मार्च को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Realme Narzo 10 के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हालांकि Realme Narzo 10A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ग्लॉसी बैक पैनल के साथ मिलेगा। पावर के लिए दोनों फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
इसके अलावा अगर अन्य फीचर्स की बात करें तो इन दोनों ही फोन की स्क्रीन 6.5 इंच की होगी, जो 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। यानी फ्रंट कैमरा इंन डिस्प्ले मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी नार्ज़ो 10 को Realme 6i का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। इसके अलावा रियलमी नार्जो 10ए को Realme C3 का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। फिलहाल कंपनी की ओर से दोनों फोन के फीचर्स को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में रियलमी ने भारत में Realme 6 और Realme 6 Pro को लॉन्च किया था, जो फ्लिपकार्ट पर ओपन सेल में बेचा जा रहा है। अगर Realme 6 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6-inch full-HD+ Ultra Smooth डिस्प्ले है और फोन Android 10 पर रन करता है। पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी है जो 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
स्पीड के लिए octa-core Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल है। फोन के रियर में 64-मेगापिक्सल का Samsung GW1 सेंसर, दूसरा f/2.3 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा f/2.5 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और चौथा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.0 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर और दूसरा f/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर कैमरा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो