मोबाइल

10,000 से कम कीमत में Realme Narzo 10A Vs Redmi 8 में कौन है बेस्ट, जानें Features

Realme Narzo 10A Vs Redmi 8
10,000 से कम कीमत में कौन है बेस्ट
एडवांस फीचर्स से लैस है Realme Narzo 10A

नई दिल्लीMay 13, 2020 / 01:26 pm

Pratima Tripathi

Realme Narzo 10A Vs Redmi 8: Best Smartphone Under Rs 10000

नई दिल्ली। भारत में Realme Narzo 10A को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को 3GB रैम व 32GB स्टोरेज में उतारा गया है जिसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गयी है और इसकी सेल 22 मई से शुरू हो रही है। बाजार में इस फोन की सीधी टक्कर रेडमी 8 से देखने को मिलेगी। बता दें कि Redmi 8 बाजार में 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट और 4GB रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इनकी कीमत 7,999 रुपये और 8,999 रुपये है। चलिए खरीदने से पहले इन दोनों फोन के सभी फीचर्स पर नजर डालते हैं और ये जानते हैं कि आखिर में Realme Narzo 10A कैसे रेडमी 8 से ( Realme Narzo 10A Vs Redmi 8 ) बेहतर है।

डिस्प्ले

Realme Narzo 10A में 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9% है। वहीं Redmi 8 में 6.22 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1520X720 पिक्सल है।

प्रोसेसर

Narzo 10A में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और ये Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। Redmi 8 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है और ये Android 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। ऐसे में Narzo 10A काफी बेहतर ऑप्शन है।

MediaTek प्रोसेसर वाला Nokia 125, Nokia 150 2020 लॉन्च, कीमत 1800 रुपये, जानें फीचर्स

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Narzo 10A के बैक में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 12-मेगापिक्सल, दूसरा 2-मेगापिक्सल मैक्रो और तीसरा पोट्रेट सेंसर है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा है। जबकि रेडमी 8 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला Sony IMX363 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी

रियलमी के इस फोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो USB Type A रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ है। रेडमी 8 में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दोनों फोन में डुअल सिम और एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अन्य फीचर्स

दोनों फोन में फेस अनलॉक और रियर में फिंगरप्रिट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTE, Wifi, GPS/ A-GPS, इंफ्रारेड, वायरलेस FM रेडियो, 3.5MM हेडफोन जैक और USB TYPE-C पोर्ट फीचर दिया गया है।

Home / Gadgets / Mobile / 10,000 से कम कीमत में Realme Narzo 10A Vs Redmi 8 में कौन है बेस्ट, जानें Features

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.