scriptIQOO 3 से पहले 24 फरवरी को Realme X50 Pro 5G भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव | Realme X50 Pro India's First 5G Smartphone Will Launch on 24 February | Patrika News
मोबाइल

IQOO 3 से पहले 24 फरवरी को Realme X50 Pro 5G भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव

24 फरवरी को Realme X50 Pro 5G भारत में होगा लॉन्च
कंपनी ने एक आधिकारिक मेल के जरिए दी जानकारी
Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Feb 18, 2020 / 01:06 pm

Pratima Tripathi

Realme X50 Pro India's First 5G Smartphone Will Launch on 24 February

Realme X50 Pro India’s First 5G Smartphone

नई दिल्ली: Realme भारत का पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। Realme X50 Pro 5G को ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में 24 फरवरी को ही लॉन्च किया जाएगा। इसके लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन नई दिल्ली में किया गया है और फोन को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी ने एक आधिकारिक मेल के जरिए दी है। इससे पहले इस फोन को इस दिन ही बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2020) में लॉन्च किया जाना था। कंपनी Realme X50 Pro 5G को ‘भारत का पहला 5G स्मार्टफोन’ के तौर पर टीज़ कर रही है।

इससे पहले वीवो का सब-ब्रैंड “IQOO” भारत का पहला 5G स्मार्टफोन IQOO 3 लॉन्च करने वाला था, लेकिन Realme X50 Pro 5G की लॉन्चिंग एक दिन पहले होने की वजह से ये भारत का पहला 5G स्मार्टफोन बन जाएगा। बता दें कि IQOO 3 5G स्मार्टफोन को भारत में 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक IQOO 3 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

Realme X50 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में NFC और डुअल-सिम का सपोर्ट मिलेगा और फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर काम करेगा। स्मार्टफोन को कंपनी 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा रियलमी के CMO Xu Qi Chase ने ऑफिशियल वीबो अकाउंट के जरिए ये कंफर्म किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में Wi-Fi 6 का सपोर्ट मिलेगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 (Qualcomm Snapdragon 865) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा दिया जा सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि पहला कैमरा सैमसंग GW1 सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा हो सकता है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के डुअल कैमरा मौजूद होगा, जिसमें से प्राइमरी 32 मेगापिक्सल व दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। पावर के लिए 4500 mAh की बैटरी दी जाएगी है फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में 70 प्रतिशत बैटरी चार्ज होती है।

Hindi News/ Gadgets / Mobile / IQOO 3 से पहले 24 फरवरी को Realme X50 Pro 5G भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो