मोबाइल

Xiaomi का ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अब सिर्फ 4,299 रुपये में खरीदें

Redmi Go की कीमत कटौती
अब 4,299 रुपये में खरीद सकते हैं Redmi Go
Android 8.1 ओरिओ (एंड्रॉएड गो एडिशन) OS पर करता है काम

नई दिल्लीJan 24, 2020 / 05:01 pm

Pratima Tripathi

Redmi Go Price Cut in India

नई दिल्ली: शाओमी ने Redmi K20 Pro और MI A3 के बाद अब रेडमी गो (Redmi Go) की कीमत कटौती की गयी है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 4,799 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन अब ग्राहक फोन को 500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 4,299 रुपये में खरीद सकते हैं।

Redmi Go के स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में 5 इंच HD डिस्प्ले है और इसका रेज्यूलेशन (720×1280 पिक्सल) है। फोन Android 8.1 ओरिओ (एंड्रॉएड गो एडिशन) ओएस पर काम करता है। हैंडसेट में Snapdragon 425 SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

Xiaomi Redmi Go कैमरा

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के बैंक में LED Flash के साथ 8 मेगापिक्सल का कमैरा दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट और एसडी स्लॉट दिया गया है जो 4G VoLTE को स्पोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ v4.1, FM रेडियो, माइक्रो USB पोर्ट, GPS, WIFI, और 3.5MM ऑडियो जैक समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। बता दें, हाल ही में इस फोन को Big Bazaar पर भी सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

Mi A3 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती

इससे पहले कंपनी ने Mi A3 स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है। अगर ग्राहक फोन को खरीदना चाहते हैं तो 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फिलहाल ये कटौती सिर्फ बेस वेरिएंट के लिए है। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज को 14,999 रुपये में ही बेचा जाएगा।

Home / Gadgets / Mobile / Xiaomi का ये स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अब सिर्फ 4,299 रुपये में खरीदें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.