scriptRedmi K20 Pro के लिए भारत में MIUI 12 जारी, ऐसे करें अपडेट | Redmi K20 Pro Starts Receiving MIUI 12 Update in India | Patrika News
मोबाइल

Redmi K20 Pro के लिए भारत में MIUI 12 जारी, ऐसे करें अपडेट

Redmi K20 Pro के लिए भारत में MIUI 12 अपडेट जारी
सेटिंग्स में जाकर कर सकते हैं फोन को अपडेट

नई दिल्लीJul 06, 2020 / 07:41 pm

Pratima Tripathi

Redmi K20 Pro Starts Receiving MIUI 12 Update in India

Redmi K20 Pro Starts Receiving MIUI 12 Update in India

नई दिल्ली: शाओमी ने Redmi K20 Pro के लिए भारत में MIUI 12 अपडेट रोलआउट कर दिया है। बता दें कि शाओमी ने MIUI 12 अपडेट अप्रैल में लॉन्च किया था और जून से इस अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यूजर्स को इस अपडेट की जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए दिया जाएगा। इसके अलावा आप सेटिंग्स व अबाउट में जाकर भी सिस्टम को अपडेट कर सकते हैं। इस अपडेट का वर्जन नंबर V12.0.1.0.QFKINXM है और इसका पूरा साइज 2.3 जीबी है। गौरतलब है कि कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दिया था कि सबसे पहले Mi 9T Pro, Mi 9T, Mi 9, Redmi K20 Pro, और Redmi K20 स्मार्टफोन के लिए MIUI 12 ग्लोबल स्टेबल रोम अपडेट जारी किया जाएगा।

Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए तीन AI रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 191 ग्राम है।

लॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy M41 के फीचर्स का खुलासा

Redmi K20 Pro के 6 जीबी रैम व 128 जीबी वेरिएंट की 24,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गयी है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 27,999 रुपये और 30,999 रुपये रखी गयी थी। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS, 3.5mm हैडफोन जैक और NFC सपोर्ट दिया गया है।

Home / Gadgets / Mobile / Redmi K20 Pro के लिए भारत में MIUI 12 जारी, ऐसे करें अपडेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो