scriptRedmi K20 और Redmi K20 pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स | Redmi K20 Redmi K20 pro launched in India Price Specifications Details | Patrika News

Redmi K20 और Redmi K20 pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

locationनई दिल्लीPublished: Jul 17, 2019 12:52:24 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Redmi K20 और Redmi K20 pro भारत में लॉन्च
हैंडसेट में 8 लेयर कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल
Mi.com या Flipkart पर होगी पहली सेल

Redmi K20

Live Lunching Event: Redmi K20 and Redmi K20 pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: Xiaomi ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro को लॉन्च कर दिया है। ग्राहक फोन को Mi.com या Flipkart के अकाउंट से खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को गेम लवर को ध्यान में रखकर पेश किया गया है ताकि बिना किसी रुकावट के हैवी गेम खेल सकें। इसमें 8 लेयर कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही कंपनी ने Redmi K20 Pro का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4,80,000 रुपये है। इस फोन को गोल्ड से बनाया गया है। अगर आप ने ALPHA SALE के दौरान फोन को बुक किया है तो आज रात 8 बजे फोन को ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं हैंडसेट का ICICI बैक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।Redmi K20 और Redmi K20 Pro की पहली सेल का आयोजन 24 जुलाई को किया गया है।

कीमत

Redmi K20 Pro को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत क्रमश: 27,999 रुपये और 30,999 रुपये हो सकती है। Redmi K20 को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128GB जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इनकी कीमत क्रमश: 21,999 रुपये और 23,999 रुपये रखी जा सकती है।

Redmi K20 Pro

इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए तीन AI रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/1.75 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में wifi 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS, 3.5mm हैडफोन जैक और NFC सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें

भारत में बिकने वाले बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन्स, 10 मिनट की चार्जिंग में 1 घंटे तक खेल सकते हैं गेम

Redmi K20

इस हैंडसेट में Redmi K20 Pro जैसे ही फीचर्स है, लेकिन इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो