script2000 डिस्काउंट के साथ ओपन सेल में Redmi note 6 pro को खरीदने का मौका | Redmi Note 6 Pro open sale on flipkart | Patrika News

2000 डिस्काउंट के साथ ओपन सेल में Redmi note 6 pro को खरीदने का मौका

locationनई दिल्लीPublished: Dec 18, 2018 12:33:08 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Xiaomi के सबसे शानदार स्मार्टफोन Redmi note 6 pro को लेने से अगर अभी तक चुक गए हैं तो इसे फिर से खरीदने का मौका दिया जा रहा है।

redmi note 6 pro

2000 डिस्काउंट के साथ ओपन सेल में Redmi note 6 pro को खरीदने का मौका

नई दिल्ली: Xiaomi के सबसे शानदार स्मार्टफोन redmi note 6 pro को लेने से अगर अभी तक चुक गए हैं तो इसे फिर से खरीदने का मौका दिया जा रहा। फ्लिपकार्ट पर Redmi note 6 pro की ओपन सेल आयोजित की गयी है, जहां इसपर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अभी तक इस हैंडसेट को सिर्फ फ्लैश सेल में लगाया गया है, जहां चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है।
यह भी पढ़ें

1 साल की वैधता वाले JIO के इस प्लान में यूजर्स को हर दिन मिलेगा अनलिमिटेड डेटा व कॉल

इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असल कीमत 17,999 रुपये है। Redmi Note 6 Pro को ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज़ पिंक कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Asus Zenfone Max Pro M2 की आज पहली सेल, Flipkart से खरीदें

Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई पर चलता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 14NM ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें

9,999 रुपये में Nokia 6.1 plus और Nokia 5.1 Plus आज खरीदने का मौका

Xiaomi Redmi Note 6 Pro में फोटोग्राफी के लिए बैक में दो कैमरा दिया गया हैं। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में भी दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल सेंसर है और दूसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट में पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो फुल चार्ज होने के बाद 2 दिन का बैटरी बैकअप देता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो