मोबाइल

आज फिर सेल के लिए उपलब्ध होंगे Redmi Note 7 और Note 7 Pro, ऐसे मिलेगा ऑफर्स का फायदा

पहली बार Note 7 Pro का 6GB वेरिएंट सेल के लिए होगा उपलब्ध
इस कार्ड के इस्तेमाल पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
48MP कैमरा और 4000mAh बैटरी से लैस है ये स्मार्टफोन

Apr 10, 2019 / 10:34 am

Vishal Upadhayay

आज फिर सेल के लिए उपलब्ध होंगे Redmi Note 7 और Note 7 Pro, ऐसे मिलेगा ऑफर्स का फायदा

नई दिल्ली: Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Redmi Note 7 और Note 7 Pro को आज एक बार फिर से फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा Redmi Note 7 Pro के नए 6 जीबी रैम वेरिएंट को भी आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इन दोनों स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और कंपनी की साइट mi.com से खरीद सकते हैं। आज की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Redmi Note 7 और Note 7 Pro कीमत

भारत में Redmi note 7 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, Redmi Note 7 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। सेल के दौरान ग्राहक एक्सिस ( Axis ) बैंक के बज क्रैडिट कार्ड के जरिए 5% डिस्काउंट और ईएमआई ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं।
Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस हैंडसेट में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 2 दिन चलती है। फोन क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट करता है। इसमें हेडफोन जैक फीचर भी दिया गया है। Redmi Note 7 के रियर में दो कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 7 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। एक बार चार्ज करने पर फोन की बैटरी 2 दिन का पावर बैकअप देगी।

Home / Gadgets / Mobile / आज फिर सेल के लिए उपलब्ध होंगे Redmi Note 7 और Note 7 Pro, ऐसे मिलेगा ऑफर्स का फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.