scriptRedmi Note 8 Pro का 6GB वेरिएंट पहले से हुआ काफी सस्ता, जानें नई कीमत | Redmi Note 8 Pro 6GB RAM Available in India at Low Price | Patrika News

Redmi Note 8 Pro का 6GB वेरिएंट पहले से हुआ काफी सस्ता, जानें नई कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Feb 17, 2020 02:12:42 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Redmi Note 8 Pro की कीमत में 1000 रुपये की कटौती
13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है फोन
MediaTek Helio G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल

Redmi Note 8 Pro 6GB RAM Available in India at Low Price

Redmi Note 8 Pro

नई दिल्ली: Redmi Note 8 Pro की कीमत में कंपनी ने एक बार फिर 1000 रुपये की कटौती की है। अब Note 8 Pro के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये में खरीद सकते है, जबकि इससे पहले फोन को 14,999 रुपये में बेचा जा रहा था। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन दोनों वेरिएंट को अभी भी क्रमश: 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी नोट 8 प्रो में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 पर काम करता है। फोन में कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को खास करके गेंम खेलने के लिए तैयार किया गया है। Redmi Note 8 Pro को ओशियन ब्लू , शैडो ब्लैक, गामा ग्रीन, डार्क सी ब्लू और हैलो व्हाइट ह्यू कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

Redmi Note 8 Pro बैटरी व कैमरा

फोन के रियर में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो