scriptRedmi Note 8 Pro का नया वेरिएंट किया गया लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | Redmi Note 8 Pro has now been launched in a new colour option | Patrika News

Redmi Note 8 Pro का नया वेरिएंट किया गया लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Nov 08, 2019 11:47:14 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Redmi Note 8 Pro का नया कलर वेरिएंट लॉन्च
कलर के अलावा स्मार्टफोन में कोई बदलाव नहीं किया गया है
मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है

Redmi Note 8 Pro Deep Sea Blue

नई दिल्ली: Redmi Note 8 Pro को डीप सी ब्लू कलर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है। नए कलर मॉडल को ताइवान में फिलहाल पेश किया गया है, जिसके ग्राहक 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल में खरीद सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि भारत में नए कलर वेरिएंट को जल्द पेश किया जाएगा।

Redmi Note 8 Pro Price

रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है।

Redmi Note 8 Pro Specifications

इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 पर काम करता है। फोन में 8 जीबी रैम है और कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को खास करके गेंम खेलने के लिए तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें

Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F की कीमत में 2000 रुपये की कटौती, जानिए फीचर्स

Redmi Note 8 Pro Camera

ये कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला हैंडसेट है। इसके रियर में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो