scriptRedmi Y2 भारत में लॉन्च, मिलेगा 1800 का कैशबैक, 12 जून से होगी सेल | Redmi Y2 launched in india | Patrika News

Redmi Y2 भारत में लॉन्च, मिलेगा 1800 का कैशबैक, 12 जून से होगी सेल

locationनई दिल्लीPublished: Jun 07, 2018 04:40:32 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

भारत में आज Redmi Y2 को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स 12 जून से खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया पर की जाएगी।

redmi

Redmi Y2 आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए यहां कीमत

नई दिल्ली: चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi आज भारत में आज redmi y2 को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स 12 जून से खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया पर की जाएगी। पिछले महीने इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। बता दें कि redmi s2 ही भारत में Redmi Y2 के नाम से लॉन्च किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 3 जीबी और 4 जीबी रैम में पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

BSNL ने पेश किए 4 नए ब्रॉडबैंड प्लान, 99 रुपये से होंगे शुरू

3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दिया जा रहा है और इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी के साथ 64 जीबी स्टोरेज दिया जा रहा है। इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। फीचर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
32 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट बढ़ा सकते हैं। वहीं इस फोन में दो सिम और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग-अलग स्लॉट दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है और बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
यह भी पढ़ें

LG Q Stylus, Q Stylus+ और Q Stylus A लॉन्च, यहां जानिए फीचर व कीमत

कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे दमदार फीचर दिए गए हैं। वहीं फोन में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड एमीटर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास भी मौजूद हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.73×77.26×8.1 मिलीमीटर है और वज़न 170 ग्राम है।
Redmi Y2 पर लॉन्चिंग ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ICICI बैंक के क्रेडिट या डेविट कार्ड से भुगतान करते हैं तो ग्राहक को 500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Airtel की तरफ से 1,800 रुपए का कैशबैक ऑफर मिल रहा है साथ ही 240GB का फ्री डेटा भी दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो