मोबाइल

आज Samsung Galaxy A51 की भारत में सेल, जानिए ऑफर्स

Samsung Galaxy A51 की आज से भारत में बिक्री शुरू
ई-कॉमर्स साइट, Offline Store, Samsung.com और सैमसंग ओपेरा हाउस से खरीद सकते हैं फोन

Jan 31, 2020 / 10:27 am

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A51

नई दिल्ली: Samsung Galaxy A51 आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गयी है। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट, ऑफलाइन स्टोर्स, सैमसंग डॉट कॉम और सैमसंग ओपेरा हाउस से खरीद सकते है। कंपनी गैलेक्सी ए51 के खरीदारों को एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी देगी। सैमसंग गैलेक्सी ए51 को बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ए50 और Samsung Galaxy A50s के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लाया गया है। Samsung Galaxy A51 को सिर्फ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 23,999 रुपये रखी गयी है। स्मार्टफोन को ब्लू, व्हाइट और ब्लैक प्रिज़्म क्रश कलर में बेचा जाएगा।

Samsung Galaxy A51 Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है और इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर रन करता है और फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर एफ/ 2.0 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और तीसरा व चौथा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप हैं। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं और स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Home / Gadgets / Mobile / आज Samsung Galaxy A51 की भारत में सेल, जानिए ऑफर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.