scriptसैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में बैटरी समेत ये 10 फीचर हैं सबसे खास | Samsung Galaxy A9 Pro launched Sale starts from 26 september | Patrika News

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो में बैटरी समेत ये 10 फीचर हैं सबसे खास

Published: Sep 19, 2016 03:01:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सैमसंग का यह प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसमें 5000 एमएएच बैटरी तथा 4जीबी रैम दिए गए हैं

Galaxy A9 Pro

Galaxy A9 Pro

नई दिल्ली। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 प्रो भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह प्रीमियम हैंडसेट है जिसे 32490 रूपए कीमत में उतारा गया है। Samsung Galaxy A9 Pro Sale 26 सितंबर से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध करया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक इस फोन में 4जीबी रैम तथा 5000 एमएएच की बैटरी दिए गए हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो के 10 खास फीचर्स
– इस स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम और ग्लास बॉडी दी गई है।

– गैलेक्सी ए9 प्रो में कर्व्ड ग्लास के साथ 6 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्पले स्क्रीन दी गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ दी गई है।

– यह फोन 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 652 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू से लैस है।

– इसमें मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए 4 जीबी रैम दी गई तथा इसमें 256 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।

– सैमसंग ने इस हैंडसेट में एफ/1.9 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

– कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ दिया गया है तथा क्विक लॉन्च फीचर के जरिए कैमरे को तेजी से एक्सेस किया जा सकेगा।

– इस फोन के सेल्फी कैमरे में वाइड सेल्फी मोड, सेल्फ-पोट्रेट मोड, पाम सेल्फी मोड दिए गए हैं।

– कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस, एनएफसी, वाई-फाई और यूएसबी 2.0 जैसे फीचर मौजूद हैं।

– यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। इसकी मदद से मात्र 160 मिनट में बैटरी शून्य से पूरी तरह चार्ज हो जाएगी। और 30 मिनट तक चार्ज करने पर 32 फीसदी बैटरी हासिल हो जाएगी।

– कंपनी के मुताबिक एकबार चार्ज होने पर यह बैटरी 22.5 दिनों के स्टैंडबाय टाइम और 32.5 घंटे का टॉक टाइम देने वाली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो