scriptसैमसंग ने पेश किया 50 फीसदी डेटा बचाने वाला स्मार्टफोन, कीमत 7390 रुपए | Samsung Galaxy J2 2017 launched with Smart Manager | Patrika News

सैमसंग ने पेश किया 50 फीसदी डेटा बचाने वाला स्मार्टफोन, कीमत 7390 रुपए

Published: Oct 12, 2017 03:22:16 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2017) में आॅटोमेटिक मेमोरी मैनेजमेंट के लिए स्मार्ट मैनेजर दिया गया है

Samsung Galaxy J2 2017

Samsung Galaxy J2 2017

साउथ कोरिया की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया बजट स्मार्टफोन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को अपनी जे सीरीज में Samsung Galaxy J2 2017 मॉडल नेम से पेश किया है। यह कंपनी का एक और बजट स्मार्टफोन है जिसको चुपचाप ही लॉन्च किया गया है। सैमसंग ने इस फोन को अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन को 7,390 रुपए की कीमत में उतारा है। जल्द ही यह फोन बाजार में नहीं मिलना शुरू होगा। फेस्टिवल सीजन होने के कारण यह मार्केट में जल्द ही मिलना शुरू हो जाएगा। इस फोन की सबसे खास बात इसमें आॅटोमेटिक मेमोरी मैनेजमेंट के लिए दिय गया स्मार्ट मैनेजर है जो इसका 50 फीसदी डेटा बचाने वला है।

 

डिस्प्ले, रैम, प्रोसेसर और मेमोरी
सैमसंग गैलेक्सी जे2 2017 में 4.7 इंच की क्यूएचडी (540×960 पिक्सल) सुपर अमोलेल डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जो इस रेंज में एक काफी बेहतर आॅप्शन है। इसमें 1 GB की रैम तथा इंटरनल स्टोरेज 8 GB की दी गई है। हालांकि इसमें से यूजर 4.3 जीबी ही यूज कर सकते हैं क्योंकि इसमें कई एप प्रीलोडेड है। लेकिन इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग ने इस नए स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर एक्सीनॉस प्रोसेसर दिया है।

 

कैमरा व कनेक्टिविटी
गैलेक्सी जे2 (2107) में 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है। इसके फ्रंट पैनल पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में दो सिम लगती है। यह यूएसबी ओटीजी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 4जी, जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। इस फोन को मेटालिक गोल्ड और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें 2000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें स्वचालित मेमोरी मैनेजमेंट के लिए स्मार्ट मैनेजर दिया गया है। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि इस मैनेजर की मदद से यूजर 50 फीसदी तक डाटा बचा सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो