script32 जीबी वेरियंट्स में आए सैमसंग Galaxy J5 Prime और J7 Prime | Samsung Galaxy J5 Prime and J7 Prime with 32gb memory launched | Patrika News

32 जीबी वेरियंट्स में आए सैमसंग Galaxy J5 Prime और J7 Prime

Published: May 27, 2017 12:30:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सैमसंग Galaxy J5 Prime और J7 Prime के 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट्स में पेश किया गया है

Galaxy J7

Galaxy J7

नई दिल्ली। सैमसंग ने भारत में अपने Galaxy J5 Prime और J7 Prime के 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट्स पेश किए हैं। कंपनी ने इन्हें अपने ई-कॉमर्स स्टोर पर भी लिस्ट किया है। गैलक्सी J5 और गैलक्सी J7 प्राइम को काले और गोल्ड कलर, मेटल यूनिबॉडी डिजाइन तथा 2.5D ग्लास के साथ उतारा है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर है।


Samsung Galaxy J7 Prime के फीचर्स
गैलक्सी J7 प्राइम में 5.5 इंच की फुल एचडी TFT डिस्प्ले स्क्रीन है। इसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इसमें बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट तथा फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह 4G LTE सपोर्ट करता है तथा 3300 mAh बैटरी से लैस है।


यह भी पढ़ें
Vertu लाया 2.3 करोड़ का फोन, लेने वाले के घर हेलीकॉप्टर से होगी डिलीवरी!



Samsung Galaxy J5 Prime के फीचर्स
सैमसंग गैलक्सी J5 प्राइम में 5 इंच की HD TFT डिस्प्ले स्क्रीन है। इसमें बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें 1.4 GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर लगा है। यह फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला है। इसमें भी माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। यह भी ड्यूलसिम स्मार्टफोन है और 4G सपोर्ट करता है। यह फोन वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स और 2400 mAh की बैटरी से लैस है।

ट्रेंडिंग वीडियो