scriptसैमसंग ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, मिलेगा फ्री जिओ 4G ऑफर | Samsung Galaxy J7 prime and J5 Prime launched in India | Patrika News

सैमसंग ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, मिलेगा फ्री जिओ 4G ऑफर

Published: Sep 20, 2016 09:11:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

सैमसंग ने गैलेक्सी जे5 प्राइम तथा जे7 प्राइम हैंडसेट्स को लॉन्च किया है

Galaxy J7 prime

Galaxy J7 prime

नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन्स गैलेक्सी जे5 प्राइम और गैलेक्सी जे7 प्राइम को भारतीय बाजार ये स्मार्टफोन भारत मे लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स कंपनी की एस सिक्योर तथा ए पॉवर प्लानिंग तकनीक से लैस हैं। इन फीचर्स के अलावा इन दोनों ही जे सीरीज स्मार्टफोन्स में ज्यादा सिक्योरिटी और ज्यादा बैटरी पॉवर के साथ कई अन्य फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें सबसे खास बात ये है कि सैमसंग के ये दोनों ही हैंडसेट्स 4जी नेटवर्क सपोर्ट करते हैं। इस वजह से फ्री इंटरनेट ऑफर वाली रिलायंस जिओ 4जी सिम काम करेगी। सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम को 14790 रूपए और गैलेक्सी जे7 प्राइम को 18790 रूपए की कीमत में उतारा गया है।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन 2.5डी गोरिल्ला ग्लास के साथ दी गई है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1.6 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर एक्जीनॉस 7870 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इसमें 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। पीछे की तरफ इसमें 13 मेगापिक्सल और आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम के फीचर्स
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी डिस्पले स्क्रीन, क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, 256 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट तथा 2400 एमएएच की बैटरी दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। मार्केट में इन स्मार्टफोन्स को ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो