गैजेट

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 आज होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध, मिल रहे हैं ये बड़े ऑफर्स

इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो Jio यूजर्स को Jio Galaxy Club के तहत 3,110 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा।

नई दिल्लीFeb 14, 2019 / 10:15 am

Vishal Upadhayay

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 आज होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध, मिल रहे हैं ये बड़े ऑफर्स

नई दिल्ली: अगर आप पिछले किसी भी फ्लैश सेल में Samsung Galaxy M10 और galaxy m20 को खरीदने से चुक गए हैं तो कोई बात नहीं। क्योंकि इन दोनों स्मार्टफोन को 14 फरवरी यानी आज दोपहर 12 बजे एक बार फिर से अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सैमसंग के ये दोनों बजट स्मार्टफोन infinity-V-display और वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन के साथ आते हैं।
Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 कीमत और ऑफर्स

Galaxy M10 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। अगर बात करें Galaxy M20 कि तो इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये है और 4 जीबी रैम और64 जीबी स्टोरेज को 12,990 में खरीदा जा सकता है। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो Jio यूजर्स को Jio Galaxy Club के तहत 3,110 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा 198 और 299 रुपये के प्लान पर 10 रिचार्ज तक डबल डाटा का भी ऑफर किया जा रहा है। साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन को ईएमआई ऑप्शन के तहत भी खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M10 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (720×1520) पिक्सल है। फोन में 19:5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए माली जी 71 जीपीयू है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 परकाम करता है। Galaxy M10 में 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 और5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy M20 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो (1080X2340) पिक्सल रेज्यूलेशन के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और जी71 जीपीयू के साथ आता है। Galaxy M20 भी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें 32 और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मैगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

Home / Gadgets / Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 आज होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध, मिल रहे हैं ये बड़े ऑफर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.