scriptSamsung Galaxy S7 और S7 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स | Samsung Galaxy S7 and S7 launched in India, booking, price and features | Patrika News

Samsung Galaxy S7 और S7 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Published: Mar 08, 2016 04:09:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सैमसंग गैलेक्सी एस7 और एस7 की मार्केटिंग में 100 करोड़ रूपए खर्च करेगी कंपनी

Samsung Galaxy S7

Samsung Galaxy S7

नई दिल्ली। Samsung ने अपने फलैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S7 और Galaxy S7 Edge भारत में ऑफिशियली लॉन्च कर दिए हैं। भारत में इन दोनों ही हैंडसेट्स को क्रमश: 48900 रूपए तथा 56900 रूपए की कीमत में उतारा गया है। कंपनी ने इन दोनों हैंडसेट्स को पिछले महीने स्पेन के बार्सिलोना में हुए एमडब्लूसी2016 में डिस्पले किया था।

हमेशा ऑन रहने वाली स्क्रीन
Samsung Galaxy S7 में 5.1 एक इंच का क्यूएचडी सुपर अमोलेड डिस्पले है, जबकि गैलक्सी एस7 एज में 5.5 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्पले तथा यह हमेशा ऑन रहता है, जिससे यूजर डिवाइस को वेकअप किए बिना टाइम और नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।


कैमरा और प्रोसेसर
सैमसंग के इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सल बैक कैमरा है जिसमें अपर्चर एफ/1.7, पिक्सल सेंसर दिया गया है। इनके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा अपर्चर एफ/1.7 के साथ दिया गया है। भारत में इन दोनों ही स्मार्टफोन को सैमसंग के ऑक्टा-कोर एक्जीनॉस 8890 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि इनके ग्लोबल वेरियंट्स में क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर लगा था। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 4 जीबी रैम लगी है

दोनों स्मार्टफोन Waterproof
सैमसंग गैलक्सी एस7 और गैलक्सी एस7 एज एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं। इनमें पानी और डस्ट से बचाव के लिए इन्हें आईपी68 रेटिंग दी गई है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स पानी में डेढ़ मीटर अंदर आधे घंटे तक रह सकते हैं फिर भी इनमें पानी नहीं घुसेगा।

कनेक्टिविटी और बैटरी
गैलक्सी एस7 में 3000 एमएएच की बैटरी लगी है, जबकि गैलक्सी एस7 एज में 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है। इनमें फास्ट चार्जिंग तथा वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो