मोबाइल

कंपनी फ्री में बांटेगी Samsung Galaxy Note 9, व्हाइट वेरिएंट भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy Note 9 को भारत में व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है। इससे पहले इस वेरिएंट को ताइवान में लॉन्च किया गया था।

नई दिल्लीDec 06, 2018 / 02:10 pm

Pratima Tripathi

कंपनी फ्री में बांटेगी Samsung Galaxy Note 9, व्हाइट वेरिएंट भारत में लॉन्च

नई दिल्ली: SAMSUNG GALAXY NOTE 9 को भारत में व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है। इससे पहले इस वेरिएंट को ताइवान में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने Samsung Galaxy Note 9 के S Pen को भी वाइट कलर में लॉन्च किया है। यानी अब यूजर्स इस हैंडसेट को ओशिएन ब्लू, मिडनाइट ब्लैक, मेटैलिक कॉपर और लैवंडर पर्पल व व्हाइट कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। वहीं इस हैंडसेट को फ्री में पाने का भी मौका कंपनी दे रही है।
FREE में कंपनी देगी नोट 9

दरअसल कंपनी की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि Galaxy Note 9 के साथ सैमसंग का 512 जीबी स्टोरेज वाला EVO Plus मेमोरी कार्ड सिर्फ 4,999 रुपये में मिलेगा, जबकि इसकी असल कीमत 22,900 रुपये है। हालांकि इस ऑफर का लाभ ग्राहक 31 दिसंबर तक ही ले सकते हैं। बता दें कि इसके 128 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं खबर है कि कंपनी इस हफ्ते सोशल मीडिया पर 1टीबी चैलेंज शुरू करने जा रहा है, जहां आपको इस साल यानी 2018 की यादों वाली फोटो शेयर करनी होगी। इसमें जो जीतेगा उसे 1 टीबी स्टोरेज के साथ सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 फ्री में दिया जाएगा।
फीचर्स

Galaxy Note 9 में 6.4 इंच स्क्रीन दी गई है जो क्वॉड एचडी प्लस है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 18.5:9 का है। इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है।फोन को पावर फुल बनाने के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो लंबा बैकअप देगी। हैंडसेट को दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। दोनों वेरियंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Galaxy Note 9 कैमरा और कीमत

फोटोग्राफी की बात करें तो Galaxy Note 9 के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए f/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। Samsung Galaxy Note 9 के Snow White वेरिएंट को ताइवान में 128जीबी वेरिएंट में उतारा गया था और इसकी कीमत 70,000 रुपए में पेश किया गया है। बता दें कि 128 जीबी वेरियेंट की लॉन्चिंग कीमत 67,900 रुपये है और 512 जीबी वेरियंट की कीमत 84,900 रुपये में भारत में रखी गयी है।

Home / Gadgets / Mobile / कंपनी फ्री में बांटेगी Samsung Galaxy Note 9, व्हाइट वेरिएंट भारत में लॉन्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.