script7000mAh बैटरी के साथ Tecno Pova 3 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत महज इतनी | Tecno Pova 3 smartphone launched with powerful 7000mAh battery | Patrika News

7000mAh बैटरी के साथ Tecno Pova 3 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत महज इतनी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 20, 2022 09:59:40 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Tecno Pova 3 में 7000mAh की बैटरी लगी है जोकि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ़ास्ट चार्जर फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा।

Tecno Pova 3

Tecno Pova 3


Tecno ने भारत में अपना नया बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन Pova 3 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिजाइन और इसमें मिलने वाले फीचर्स तो अच्छे हैं ही साथ ही इसमें 7000mAh की बैटरी लगी है जोकि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यही इस फोन की सबसे बड़ी खूबी भी है। फोन में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया है। यह फोन उन यूजर्स को पसंद आएगा जो बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन चाहते हैं। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में…


Tecno Pova 3 की कीमत और उपलब्धता

Tecno Pova 3 को दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये है। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। यह फोन ब्लैक और टेक सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा। इस फोन की बिक्री 27 जून से अमेजन इंडिया पर शुरू होगी।


Tecno Pova 3 के फीचर्स

Tecno Pova 3 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2460 पिक्सल है। फोन में 11 जीबी तक का वर्चुअल रैम मिलेगा। परफॉरमेंस के लिए नए Pova 3 में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया है साथ ही ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU मिलता है। पावर के लिए इस फोन में 7000mAh की बैटरी लगी है जोकि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ़ास्ट चार्जर फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा। बैटरी बैकअप को लेकर दावा किया गया है कि फुल चार्ज पर 53 दिनों के स्टैंडबाय और 30 घंटे के वीडियो प्लेबैक मिलता है। यह फोन 40 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर देगा। इतना ही नहीं इसमें 10W की रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है यानी इस फोन से आप दूसरे गैजेट को भी चार्ज कर सकते हैं।

Tecno Pova 3 का कैमरा सेटअप

Tecno Pova 3 में क्वॉड फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस AI है। सेल्फी के लिए फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो