script10,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले बेस्ट Smartphones | The Best 48MP Camera Smartphones Under At Rs 10,000 | Patrika News

10,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले बेस्ट Smartphones

locationनई दिल्लीPublished: Jan 25, 2020 03:41:44 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

10,000 रुपये से कम कीमत में वाली Redmi Smartphones
48 मेगापिक्सल कैमरा वाले बेस्ट Smartphones
फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल

The Best 48MP Camera Smartphones Under At Rs 10,000

Smartphones Under At Rs 10,000

नई दिल्ली: अगर Smartphone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और लगता है कि बजट ज्यादा नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी के कुछ ऐसे हैंडसेट्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो 10,000 रुपये से कम कीमत में बेचा जा रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स की खासियत ये है कि इसमें आपको दमदार प्रोसेसर के साथ 10,000 रुपये से कम कीमत में फोटोग्राफी करने के लिए 48 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा भी मिलेगा। चलिए विस्तार से सभी स्मार्टफोन के बारे में आपको बताते हैं जिससे की खरीदते समय सोचना न पड़े।

Redmi Note 7 Pro स्पेसिफिकेशन्स व कीमत

इस हैडसेट के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। एक बार चार्ज करने पर फोन 2 दिन का पावर बैकअप देगा।

Redmi Note 8 स्पेसिफिकेशन्स व कीमत

इस फोन को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में 4GB रैम व 64GB स्टोरेज मिलेगा। रेडमी नोट 8 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट डुअल सिम को सपोर्ट करता है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 4000MAH की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

Redmi 7 स्पेसिफिकेशन्स व कीमत

स्मार्टफोन Redmi 7 के 2GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 3GB रैम व 32GB स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। Redmi 7 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं बैक में 12 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन को ग्राहक ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।फोन का पूरा वजन 180 ग्राम है।

Redmi 8 स्पेसिफिकेशन्स व कीमत

इस फोन को 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट और 4GB रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है । इन दोनों वेरिएंट को 6,999 रुपये और 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन को ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड, सेफायर ब्लू और एमराल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है , जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेडमी 8 में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला Sony IMX363 सेंसर व एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो