scriptकम बजट वाले ये Phones, फीचर्स में महंगे स्मार्टफोन्स पर पड़ते हैं भारी | These Low Budget Phones With Great Features and Specification | Patrika News

कम बजट वाले ये Phones, फीचर्स में महंगे स्मार्टफोन्स पर पड़ते हैं भारी

locationनई दिल्लीPublished: Apr 21, 2018 01:45:35 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

आज के दौर में लोगों को स्मार्टफोन ज्यादा पसंद आते हैं हम उन लोगों के लिए ऐसे बजट फोन Budget Phones बता रहे हैं, जिनमें बेहतरीन और दमदार फीचर्स हैं।

Budget Phones

एक दौर था जब किसी से बात करने के लिए टेलीफोन का इस्तेमाल करना होता था उसके बाद टेक्नोलॉजी में इजाफा हुआ और मोबाइल फोन ने दुनिया में कदम रखा, जो बिना किसी तार के एक दूसरे से बात करवा सकता है। अब मोबाइल फोन की जगह स्मार्टफोन आ चुका है जो सिर्फ बात करने या मैसेज करने के लिए ही नहीं बल्कि इंसान की दुनिया बन चुका है। हम स्मार्टफोन की मदद से वो सभी काम कर सकते हैं, जिन्हें करने के बारे में कभी सोचना भी मुश्किल हुआ करता था। आज हम आपको भारत में बिकने वाले उन फोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो बजट में आते हैं और बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं।

नोकिया 105 2017 (Nokia 105 2017)
नोकिया 105 ड्यूल सिम 2017 में 128 & 128 पिक्सल वाली 1.8 इंच की डिस्प्ले है। सीरीज 30+ ओएस पर रन करने वाले इस फोन में 4 एमबी रैम, 800 एमएएच की ली आयन बैटरी, गेम्स, एफएम जैसे फीचर्स हैं।

नोकिया 150 (Nokia 150)
नोकिया 150 में 240 & 320 पिक्सल वाली 2.4 इंच क्यूवीजी डिस्प्ले है। सीरिज 30+ ओएस पर रन करने वाले इस फोन में 16 एमबी रैम और इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा फोन में एमपी3 प्लेयर, 1020 एमएएच की बैटरी और एफएम जैसे फीचर्स हैं।

नोकिया 3310 (Nokia 3310)
नोकिया 3310 एक बहुत पुराना फोन है, जिसे नोकिया ने दोबारा नए स्टाइल के साथ पेश किया है। इस फोन में ड्यूल सिम, 1200 एमएएच बैटरी, 240&320 पिक्सल वाली 2.4-इंच की 240&320 डिस्प्ले दी गई है। सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

सैमसंग गुरु प्लस बी110 ई (Samsung Guru Plus B110E)
सैमसंग एक ऐसी फोन निर्माता कंपनी है जो कि बहुत ज्यादा सस्ते फोन भी बनाती है और बहुत ज्यादा महंगे फोन भी बनाती है। सैमसंग गुरु प्लस बी110ई में 128 & 128 पिक्सल वाली 1.5 इंच की टीएफटी डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम, 800 एमएएच की बैटरी, स्टॉपवॉच और एफएम जैसे फीचर्स हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो