मोबाइल

4 जनवरी को Vivo S1 Pro भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

4 जनवरी को Vivo S1 Pro भारत में होगा लॉन्च
Vivo S1 का अपग्रेड वर्जन वीवो एस1 प्रो
20,000 रुपये से कम हो सकती है कीमत

Jan 01, 2020 / 01:10 pm

Pratima Tripathi

Vivo S1 Pro

नई दिल्ली: Vivo S1 Pro स्मार्टफोन भारत में 4 जनवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन से जुड़ा एक टीजर Amazon India पर जारी किया गया है जिससे ये साफ हो गया है इस फोन के सेल का आयोजन अमेजन पर पहली बार किया जाएगा। मई, 2019 को स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। Vivo S1 का अपग्रेड वर्जन वीवो एस1 प्रो है। माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी है। हैंडसेट एंड्रॉयड पाई बेस्ड FunTouch OS 9.2 पर रन करता है।

Vivo S1 Pro में 6.39-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,340 × 1,080 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। फोन में Adreno 612 GPU के साथ 2GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन को कंपनी ने 8GB रैम और 256GB की इंटरनल मेमोरी के साथ पेश किया है, जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है और डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है

फोटोग्राफी के लिए वीवो एस1 प्रो के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्स, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3,700mAh की बैटरी दी गयी है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसकी लंबाई-चौड़ाई 159.25×75.19×8.68 मिलीमीटर और वज़न 186.7 ग्राम है।

Home / Gadgets / Mobile / 4 जनवरी को Vivo S1 Pro भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.