गैजेट

3315 mAh बैटरी के साथ Vivo V11 हुआ लॉन्च, जानें लॉन्च ऑफर्स

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल वाला है।

नई दिल्लीSep 25, 2018 / 05:50 pm

Vishal Upadhayay

3315 mAh बैटरी के साथ Vivo V11 हुआ लॉन्च, जानें लॉन्च ऑफर्स

नई दिल्ली: Vivo ने इसी महीने vivo v11 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके बाद अब कंपनी ने नया Vivo V11 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट की खासियत इसमें वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन को पर्पल और स्टारी नाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन ‘मेक इन इंडिया’ के प्रोग्राम का हिस्सा है।
Vivo V11 Pro कीमत और उपलब्धता

वीवो के इस नए डिवाइस की कीमत 22,990 रुपये है। इसके साथ कई लॉन्च ऑफर भी पेश किए जा रहे हैं। इसकी खरीदारी पर ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड, व पेपर फाइनेंस के साथ 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। Flipkart पर एक्सचेंज में अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा कैपिटल फर्स्ट की ओर से 5% कैशबैक मिलेगा। साथ ही रिलायंस जियो की तरफ से केवल 198 रुपये के रिचार्ज पर जियो की ओर से 4,050 रुपये की वैल्यू के फायदे भी ग्राहकों को दिए जाएंगे। साथ ही 1,950 रुपये के जियो वाउचर्स और जियो प्लैटिनम डिवाइस सिक्योरिटी भी ग्राहकों को मिलेगा। इस ऑफर का फायदा ग्राहक 30 सितंबर तक ही उठा सकते हैं। यह स्मार्टफोन 27 सितंबर से वीवो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा
Vivo V11 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। अल-सिम Vivo V11 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर रन करेगा। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल वाला है। वहीं, सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3315 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कनेक्टिविटी फीचर के लिए वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 5.0 मौजूद हैं।

Home / Gadgets / 3315 mAh बैटरी के साथ Vivo V11 हुआ लॉन्च, जानें लॉन्च ऑफर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.